थप्पड़ों की बरसात: दुकानदार की आंखों में मिर्ची झोंकने का प्लान हुआ फेल, महिला को 15 सेकेंड में पड़े 17 चांटे
अहमदाबाद से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने दिनदहाड़े एक आभूषण की दुकान में दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर उसे लूटने की कोशिश की, लेकिन महिला की लूट की योजना नाकाम हो गई। इसके बाद दुकानदार में महिला के उपर थप्पड़ों की बरसात कर दी। महिला को 15 सेकंड में 17 थप्पड़ खाने पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के रणिप इलाके में दोपहर करीब 12 बजे एक महिला आभूषण की दुकान पर खरीददारी के बहाने पहुंची थी। पहले तो महिला ने सामान्य खरीदार की तरह आभूषणों के बारे में पूछताछ की, लेकिन कुछ देर बाद उसने मिर्च पाउडर निकालकर दुकान के मालिक के मुंह पर फेंक दिया। मगर उसकी योजना असफल हो गई। दुकानदार के उपर मिर्च का खास असर नहीं हुआ। 15 सेकेंड में 17 थप्पड़ लूट की कोशिश से गुस्साए दुकानदार ने महिला को दबोच लिया और उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस घटना की वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दुकानदार महिला की पिटाई करता नजर आ रहा है। दुकानदार ने महिला को 15 सेकेंड में 17 थप्पड़ जड़ डाले। घटना के बाद महिला किसी तरह वहां से भाग गई। हालांकि, राणिप पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग दुकानदार की हिम्मत और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अहमदाबाद का वीडियो देखिए।अहमदाबाद में ज्वैलर से लूट करने गई महिला पकड़ी गई ज्वैलर ने जम कर कुटाई कर दी।महिला ने दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर लूट करने का प्रयास किया था जिसे समय रहते ज्वैलर ने भांप लिया।हालांकि महिला होने के नाते इतना नहीं मारना था। pic.twitter.com/VNMOqpJiNWmdash; Mohd Amir (@DilawarP42676) November 7, 2025 ये भी पढ़ें:Pune Land Deal:अजीत पवार बोले- बेटे पार्थ और उनके साझेदार जमीन के सरकारी होने से अनभिज्ञ थे, रद्द हो चुकी डील
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 22:04 IST
थप्पड़ों की बरसात: दुकानदार की आंखों में मिर्ची झोंकने का प्लान हुआ फेल, महिला को 15 सेकेंड में पड़े 17 चांटे #IndiaNews #National #Ahmedabad #SubahSamachar
