Prayagraj News : करेली में महिला की गोली मारकर हत्या, पारिवारिक विवाद में दामाद ने सिर में मारी गोली
शहर के करेली इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने का आरोप उसके दामाद पर लगा है। आरोप है कि पारिवारिक विवाद के चलते दामाद ने घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार को विवाद के बाद वह सास को घसीटते हुए घर के बाहर सड़क पर ले आया और उसके सिर में गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। घटना करेली में काली मंदिर के पास की बताई जा रही है। महिला का नाम आर्शिया खातून (55) है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 16:37 IST
Prayagraj News : करेली में महिला की गोली मारकर हत्या, पारिवारिक विवाद में दामाद ने सिर में मारी गोली #CityStates #Prayagraj #Kareli #CrimeNews #PrayagrajCrimeNews #SubahSamachar
