'पति को नहीं छोड़ रही पुलिस...': मंत्री के पास गुहार लेकर पहुंची महिला, DCP ने सौंपी जांच; मांगी रिपोर्ट

मंत्री जी, एक जमीन को लेकर पेशबंदी के चलते पति राजकुमार को अर्दली बाजार चौकी की पुलिस ने बुधवार शाम 7 बजे से ही कैंट थाने में बिठा रखा है। पुलिस फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रही है। 24 घंटे बीतने के बावजूद न तो चालान किया गया और न ही उन्हें छोड़ा गया। उच्चाधिकारियों ने भी कोई सुनवाई नहीं की। यह बातें पांडेयपुर की रहने वाली सुनीता देवी ने गुरुवार को सर्किट हाउस में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल से कहीं। भाजपा पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ पहुंची पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस पति को जेल भेजने की धमकी देकर रुपये की मांग कर रही है। राज्यमंत्री ने न्याय को भरोसा दिलाया। राज्यमंत्री ने डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसीपी ने एसीपी कैंट विदुष सक्सेना को जांच सौंपी है। 24 घंटे में वह रिपोर्ट देंगे। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'पति को नहीं छोड़ रही पुलिस...': मंत्री के पास गुहार लेकर पहुंची महिला, DCP ने सौंपी जांच; मांगी रिपोर्ट #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar