Woman Power of India: अभिमान बढ़ाती, शान बढ़ाती बेटियों की कहानी; इन दो तस्वीरों से जानिए

हमारे देश का इतिहास जितना गौरवशाली और ऐतिहासिक है, इसका मान-सम्मान बनाए रखने वालों की कहानी भी उतनी ही प्रशंसनीय है। देश की बेटियों का योगदान किसी से भी कम नहीं रहा है। भूतकाल और वर्तमान में भी देश की बेटियां हर कदम और हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा से देशवासियों को गौरवान्वित कर रही हैं। 2025 खत्म होने की ओर बढ़ चुका है और यह साल भी कुछ ऐसी कहानियों को समेटे हुए है, जो दशकों तक आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Woman Power of India: अभिमान बढ़ाती, शान बढ़ाती बेटियों की कहानी; इन दो तस्वीरों से जानिए #IndiaNews #National #WomanPowerOfIndia #OperationSindoor #IndianWomenTeam #IndianWomenCricketTeam #WomensCricketWorldCup #Wcwc #SofiaQureshi #VyomikaSingh #SubahSamachar