कुरुक्षेत्र: मासूम बेटे की हत्या पर मंत्री के सामने फफक-फफक कर रोई मां, बोलीं- मेरे बच्चे का क्या था कुसूर...

साहब, मेरे बच्चे का कुसूर बता दो, उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस यही कह रही है कि उसके शरीर पर चोट नहीं मिली। मैं अब बच्चा कहां से लाऊं यह गुहार लगाते हुए हुए गांव खासपुर की रहने वाली मीना फफक-फफक कर रोने लगी तो शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल ही मामले की पूरी जानकारी एसपी व आईओ से ली तो वहीं तत्काल ही आइओ को बदलने व जांच सीआईए को दिए जाने के आदेश दिए। मौका था कुरुक्षेत्र मेंपंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का, जिसमें पहली ही शिकायत में गांव खासपुर के सुनील कुमार व उनकी पत्नी मीना ने गुहार लगाते हुए बताया कि गत 21 अगस्त को गांव में भंडारा था, जहां उनका छठी कक्षा में पढ़ने वाला बेटा 11 वर्षीय आयुष भी गया था। वहां उसको पीटा गया। अस्पताल में ले जाने पर मृत घोषित कर दिया। पुलिस के आश्वासन पर पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार भी शव का कर दिया, लेकिन आज तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। अब बड़े बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस कुछ नहीं कर रही है। आरोपी के मारने की रिकार्डिंग भी उनके पास है। आरोप लगाए कि पुलिस ने आरोपी पक्ष से पैसे लिए हैं। मंत्री ने मृतक के विसरे की रिपोर्ट जल्द मंगवाने के भी आदेश दिए तो वहीं पीड़ित माता-पिता को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया। बैठक के एजेंडे में 22 शिकायतें शामिल की गई, इनमें तीन पुरानी शिकायतें रही। 14 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और आठ शिकायतों को लंबित रखने के आदेश दिए गए। कैबिनेट मंत्री ने गांव रतनगढ़ ककराली निवासी बंता राम की शिकायत पर सुनवाई करते हुए पानी की निकासी का स्थायी समाधान करने के लिए सिंचाई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए। विधायक बोले, सोया हुआ है प्रशासन हरिनगर कॉलोनी के लोगों द्वारा सरस्वती नदी के किनारे अवैध कॉलोनी बनाए जाने की शिकायत रखी तो अधिकारी सफाई देने लगे। उन्होंने कहा कि वहां कोई कॉलोनी नहीं बनाई गई तो लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष कहा कि यहां प्रशासन सोया हुआ है। सरस्वती नदी के दोनों ओर सरेआम कब्जे किए जा रहे हैं। शहर को बेचकर खाया जा रहा है। सभी का पक्ष जानने के बाद कैबिनेट मंत्री ने सरस्वती नदी के किनारे अवैध कब्जों और अवैध कॉलोनियों के मामले की जांच करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ कष्ट निवारण समिति के सदस्यों रामधारी शर्मा व हैप्पी विर्क को शामिल किया है। यह कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने ऐसे कॉलोनी काटे जाने पर रोक लगाने के भी आदेश दिए। इस मौके पर शुगरफेड के चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला, विधायक सुभाष सुधा, विधायक मेवा सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरियां, हरियाणा पशुपालन विकासधन बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, हरियाणा घुमंतू जाति आयोग उपाध्यक्ष जयसिंह पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि बतान, जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे। विभाग से बर्खास्त ठेकेदार को दे दिया गया काम : सुधा विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा बर्खास्त किए गए ठेकेदारों और एजेंसियों को टेंडर अलॉट कर रहे हैं। कई सड़कों का निर्माण कार्य काफी समय से रुका हुआ है। कैबिनेट मंत्री ने आदेश दिए कि अगली बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता स्वयं पूरी रिपोर्ट लेकर हाउस के समक्ष प्रस्तुत होंगे। पूर्व सरपंच व ग्राम सचिव से की जाएगी 1.97 लाख की राशि की रिकवरी बैठक में गांव कसीथल निवासी जनक राज की शिकायत पर बाबैन के बीडीपीओ ने पक्ष रखते हुए कहा कि पूर्व सरपंच और ग्राम सचिव ने निजी भूमि पर सड़क बनाने का काम किया और जांच में यह तथ्य भी सामने आए कि इस सड़क के निर्माण पर एक लाख 97 हजार रुपये की राशि खर्च हुई। इसलिए यह राशि पूर्व सरपंच और ग्राम सचिव से रिकवर की जानी बनती है। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए। रिश्वत मांगने की होगी जांच कैबिनेट मंत्री ने न्यू कॉलोनी निवासी चरणजीत कुमार की शिकायत पर जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक का पक्ष जानने के बाद आदेश दिए कि प्रार्थी से विभागीय अधिकारी ने राशन देते समय रिश्वत की मांग की है। इसलिए इस मामले में गहराई से जांच की जानी बहुत जरूरी है। इस जांच में समिति के सदस्य रविंद्र सांगवान और सुशील राणा भी शामिल होंगे। बंद नहीं कर सकेंगे गली का गेट कैबिनेट मंत्री ने सेक्टर 17 शॉपिंग मॉल के पीछे रास्ता बंद करने पर आदेश दिए कि आम रास्ता किसी भी समय बंद नहीं किया जा सकता। ऐसा करने पर कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कुरुक्षेत्र: मासूम बेटे की हत्या पर मंत्री के सामने फफक-फफक कर रोई मां, बोलीं- मेरे बच्चे का क्या था कुसूर... #CityStates #Kurukshetra #Haryana #HaryanaNews #KurukshetraNews #DistrictGrievanceRedressalCommitteeMeeting #MinisterKamalGupta #KamalGuptaMinisterHaryana #SubahSamachar