सोनीपत में महिला की हत्या: शाम को चारा लेने गई थी, सुबह ड्रेन के पास मिला शव; दुष्कर्म की आशंका
सोनीपत के गांव गढ़ी बाला में बुजुर्ग महिला की हत्याका मामला सामने आया है। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। महिला रविवार शाम को खेत में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थी।रात तक नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाशशुरू की। सोमवार सुबह गांव के पास ड्रेन के निकट शव मिला। कुंडली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 09:46 IST
सोनीपत में महिला की हत्या: शाम को चारा लेने गई थी, सुबह ड्रेन के पास मिला शव; दुष्कर्म की आशंका #Crime #Sonipat #SonipatMurder #SonipatCrime #SubahSamachar
