UP: लापता महिला की गर्दन काटकर हत्या... घरों में खाना बनाने का काम करती थी वो; यहां मिला शव
अमरोहा के हसनपुर कोतवाली इलाके में महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव रहरा हसनपुर मार्ग पर तीसरा मिल के नजदीक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला के बच्चों और पति ने घटना स्थल पर पहुंचकर हसनपुर के मोहल्ला कोट पूर्वी कुम्हारान निवासी रीना (30) के रूप में शव की शिनाख्त की। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताते हैं कि महिला घरों में खाना बनाने का कार्य करती थी जबकि उसके पति कुंवरपाल राज मिस्त्री का काम करते हैं। महिला सोमवार की देर शाम से अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 09:58 IST
UP: लापता महिला की गर्दन काटकर हत्या... घरों में खाना बनाने का काम करती थी वो; यहां मिला शव #CityStates #Moradabad #Amroha #AmrohaMurder #MurderInAmroha #SubahSamachar
