ममता का खून: जिंदगी की भीख मांगती रही मां, बेटे को नहीं आई दया.. इतनी बार मारा चाकू बचने की गुंजाइश न रही

चंडीगढ़ सेक्टर-40 डी में दीपावली की सुबह एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला सच सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को मुरथल टोल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 44 वर्षीय आरोपी रवींद्र उर्फ रवि मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी की पत्नी करीब एक साल पहले उसे छोड़कर सेक्टर-45 स्थित अपने मायके चली गई थी। उसकी एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है। यह भी पढ़ें:चंडीगढ़ में मर्डर: जिस बेटे के लिए मां ने की थी पूजा, उसी ने दरिंदगी से काटा गला; पड़ोसी ने बताई पूरी कहानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ममता का खून: जिंदगी की भीख मांगती रही मां, बेटे को नहीं आई दया.. इतनी बार मारा चाकू बचने की गुंजाइश न रही #Crime #Chandigarh #ChandigarhMurder #ChandigarhPolice #SubahSamachar