UP: कमरे में टूटी पड़ीं थीं चूड़ियां... अस्त-व्यस्त थे कपड़े, शरीर पर चोट के निशान; महिला की बर्बरता से हत्या

झांसी के मऊरानीपुर के एक गांव में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला (45) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। रविवार सुबह कमरे के अंदर चारपाई के करीब जमीन पर उसका शव पड़ा मिला। गले के आसपास चोट के निशान थे। पूरे कमरे में चूड़ियां बिखरी पड़ी थीं। कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। हालांकि, पुलिस दुष्कर्म एवं लूट की आशंका से इन्कार कर रही है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने आसपास से सुबूत जुटाए। देर शाम मऊरानीपुर थाने में भतीजे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पलिस ने कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। महिला का पति अपने बेटों के साथ गुजरात में काम करता है। महिला गांव के घर में अकेले रहती थी। पड़ोस के गांव में उसका भतीजा रहता है। उसने पुलिस को बताया कि महिला गांव में निर्माणाधीन श्मशान घाट में मजदूरी करती थी। शनिवार को काम से लौटकर पड़ोस में हो रही गणेश पूजा में गई थी। रात करीब 10 बजे लौटकर घर आई। रविवार सुबह करीब आठ बजे उसके साथ काम करने वाला राजमिस्त्री महिला को लेने आया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कमरे में टूटी पड़ीं थीं चूड़ियां... अस्त-व्यस्त थे कपड़े, शरीर पर चोट के निशान; महिला की बर्बरता से हत्या #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #JhansiMurder #MurderInJhansi #SubahSamachar