Delhi NCR News: महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, हत्या का आरोप
पिता की शिकायत पर पति समेत तीन पर केस दर्जपिनगवां। नसीरपुरी गांव से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने पर ससुरालियों पर केस दर्ज किया गया है। महिला के पिता ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का शक जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पहलू निवासी गुड़गांव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की पिछले बृहस्पतिवार को उनके दामाद शहजाद का फोन आया की अरसीदा के साथ कहा सुनी हुई और आप घर आ जाइए। किसी काम में व्यस्त होने के कारण पहलू गांव नहीं पहुंच पाए तो अगले दिन उनकी बेटी घर पर नहीं थी। जब इस बाबत दामाद सहजाद, शोहराब व कल्लू से पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही गायब होने की शिकायत पुलिस को दी थी। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने बेटी अरसीदा को जान से मार दिया है या फिर कहीं गायब कर दिया है। जांच अधिकारी तेजपाल ने बताया की शिकायत के आधार पर पति सहित तीन पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:43 IST
Delhi NCR News: महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, हत्या का आरोप #WomanMissingUnderSuspiciousCircumstances #MurderAlleged #SubahSamachar
