संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता
सरूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव भूनी निवासी महिला आरती पत्नी नीटू संदिग्ध परिस्थितियों लापता हो गए। महिला के पति ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित नीटू ने तहरीर में बताया कि बुधवार की सुबह उसकी पत्नी आरती घर से बाहर किसी काम से गई थी, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी। महिला के मायके पक्ष के लोगों को दी। महिला के भाई के साथ उसकी काफी तलाश की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पीड़ित थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ सरधना आशुतोष का कहना है कि महिला की तलाश की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 17:43 IST
Read More:
Woman missing under suspicious circumstances
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता #WomanMissingUnderSuspiciousCircumstances #SubahSamachar