आपके पुत्र पर संकट है, जेवरात न पहनेंः यह सुन महिला ने अंगूठी,कुंडल उतार पर्स में रखे, टप्पेबाज लेकर हुए फुर्र

फिरोजाबाद में टप्पेबाजों ने एक महिला को अपना निशाना बनाया। उन्होंने महिला को गुमराह किया और उससे हाथ में पहनी हुई अंगूठी, कानों के कुंडल लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़िता मोहल्ले के लोगों के साथ थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र शहजलपुर गांव का है। गांव निवासी महिला अनीता किसी कार्य से बाजार जा रही थी। जब वह सुभाष तिराहे पर पहुंची, तभी उसके पास दो युवक आए और उससे बातें करने लगे। युवकों ने कहा कि आपके पुत्र पर संकट है। आप अपने शरीर पर कोई भी सोने की वस्तु न पहनें। इसके बाद महिला ने कानों के कुंडल और हाथ में पहनी हुई अंगूठी उतारकर अपने पर्स में रख ली। इस दौरान युवक महिला से बातें करते रहे। कुछ देर बाद एक युवक ने अपने साथी से महिला का पर्स लेने के लिए कहा। इसके बाद महिला से कुछ देर के लिए आंखें बंद करने को कहा। जैसे ही उसने आंखे बंद की दोनों गायब हो गए। पीड़ित महिला ने आंखे खोली तो सच्चाई पता चली। इसके बाद वह विलाप करने लगी। महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पुलिस मौके वर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता से बात करके घटना की जानकारी ली। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आपके पुत्र पर संकट है, जेवरात न पहनेंः यह सुन महिला ने अंगूठी,कुंडल उतार पर्स में रखे, टप्पेबाज लेकर हुए फुर्र #CityStates #Firozabad #Agra #FirozabadPolice #SubahSamachar