Dehradun: अपना और बच्चों का ख्याल रखना... लिखकर नहर में कूद गई महिला, पॉवर हाउस के इंटेक से मिला शव

बीते रविवार को मंदिर जाने के बहाने घर से निकली महिला का शव ढालीपुर पॉवर हाउस के इंटेक से बरामद हुआ। महिला के घर से डायरी मिली है, जिसमें महिला ने पति को संबोधित करते हुए लिखा है कि अपना और बच्चों का ख्याल रखना, मैं छोड़कर जा रही हूं। इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला ने नहर में कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका की बहन अर्चना पत्नी राजन निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर ने अपनी बहन अनीशा राणा (38) पत्नी चंचल राणा निवासी दिनकर विहार थाना विकासनगर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला स्कूटी से घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी। जब महिला घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। महिला की स्कूटी रविवार को गंगभेवा बावड़ी के पास शक्ति नहर किनारे से बरामद हुई थी। कोतवाली प्रभारी विकासनगर इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे ढकरानी पॉवर हॉउस के कर्मचारियों ने सूचना दी कि एक महिला का शव इंटेक में फंसा है। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकाला गया। परिजनों ने शव की पहचान अनीशा राणा के रूप में की। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मृतका दिमागी रूप से परेशान चल रही थी। मृतका की दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी ग्रेजुएशन कर रही है। पति फौज में हैं, जिनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में है। सास कैंसर पीड़ित हैं। महिला के परिजनों को घर में एक डायरी मिली है, जिसमें मृतका ने अपने पति को संबोधित करते हुए लिखा है कि डियर हब्बी, अपना और बच्चों का ख्याल रखना, मैं छोड़कर जा रही हूं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का सही कारण स्पष्ट होगा, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 01:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun: अपना और बच्चों का ख्याल रखना... लिखकर नहर में कूद गई महिला, पॉवर हाउस के इंटेक से मिला शव #CityStates #Dehradun #WomanJumpsIntoCanal #Suicide #WomanSuicide #SubahSamachar