UP: एक साल से अफेयर... अब प्रेमी से कराया पति का कत्ल, खुद ने भी किया ये घिनौना काम; महेश हत्याकांड की कहानी

सुल्तानपुर में चांदा के किंदीपुर बाजार स्थित बाग में बुधवार रात युवक की निर्मम तरीके से गला रेतकर की गई हत्या का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक, पत्नी के सामने ही प्रेमी ने उसके पति का गला काटा। पत्नी ने भी अपने पति के सीने पर ईंट से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को वारदात में इस्तेमाल चाकू और ईंट भी मिल गई है। शुक्रवार को एसपी कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह चांदा के कयामुद्दीनपुर निवासी मजदूर महेश का शव किंदीपुर बाजार की एक बाग में मिला था। गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गईं। एसओजी व सर्विलांस टीम के सहयोग से घटना का खुलासा हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एक साल से अफेयर... अब प्रेमी से कराया पति का कत्ल, खुद ने भी किया ये घिनौना काम; महेश हत्याकांड की कहानी #CityStates #Sultanpur #Lucknow #UttarPradesh #SultanpurMurder #MurderInSultanpur #SubahSamachar