'मेरा पति दूसरी औरतों से हंसकर बातें करता है': शादी के 37 साल बाद पत्नी ने मांगा तलाक, पांच बच्चों की है मां
शादी के 37 वर्ष बाद 56 वर्षीय महिला गत दिनों पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के कार्यालय पहुंचीं। बताया कि वह पांच बच्चों की मां हैं, पांचों शादीशुदा हैं। पौत्र-पौत्री, धेवते धेवती भरा परिवार है। आरोप लगाया कि उनके पति दूसरी महिलाओं से हंसकर बातें करते हैं, मजाक करते हैं और अन्य महिलाओं से उनके संबंध हैं। पुलिस कमिश्नर ने महिला परिवार परामर्श केंद्र को काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। महिला परिवार परामर्श की टीम ने तीन तारीख पर दंपती को बुलाया और काउंसलिंग की। आखिरकार बुधवार को पति ने पत्नी से पुलिस के समक्ष माफी मांगी। बोले- इस बार माफ कर दो, जिंदगीभर तेरे सिवा किसी महिला से बात नहीं करूंगा। इसके बाद दंपती को उनके बच्चे घर ले गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:21 IST
'मेरा पति दूसरी औरतों से हंसकर बातें करता है': शादी के 37 साल बाद पत्नी ने मांगा तलाक, पांच बच्चों की है मां #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #GhaziabadPolice #UpNews #SubahSamachar
