Agra: पत्नी से छेड़खानी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था पति, दरोगा ने पीड़ित को ही पीट दिया
आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से रास्ते में छेड़खानी की गई। आरोप है कि शिकायत करने थाने पहुंचने पर दरोगा ने उसके पति को ही पीट दिया। उनके साथ अभद्रता की। पीड़िता ने शनिवार को डीसीपी वेस्ट के कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। महिला की ओर से लगाए गए आरोपों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। महिला के मुताबिक वह 28 नवंबर को पति के साथ गांव जा रही थी। रास्ते में वाहन सवार करीब 6 युवकों ने उससे छेड़खानी की। विरोध करने पर पीट भी दिया। आरोप है कि थाने जाने पर मौजूद एक दरोगा ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते पति को थप्पड़ मारकर भगा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 09:45 IST
Agra: पत्नी से छेड़खानी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था पति, दरोगा ने पीड़ित को ही पीट दिया #CityStates #Agra #AgraMolestationCase #CopMisconduct #HusbandAssaulted #FatehpurSikriIncident #ComplaintIgnored #ViralVideo #आगराछेड़खानी #पुलिसअभद्रता #दरोगाथप्पड़ #फतेहपुरसीकरीघटना #SubahSamachar
