Bareilly News: जन्मदिन समारोह में गई महिला, घर में लाखों की चोरी

सीबीगंज। सीबीगंज थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी महिला के घर का ताला तोड़कर शनिवार रात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली। सुबह जब महिला को जानकारी हुई तो उसने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया है, हालांकि अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। वीना मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनके पति वीरेंद्र कुमार मिश्रा का निधन हो चुका है। वह घर में अकेली ही रहती हैं। शनिवार शाम पांच बजे वह मकान में ताला डालकर खलीलपुर रोड स्थित अपने देवर के बेटे की जन्मदिन पार्टी में गई थी। रात में अपने देवर के घर पर ही रुक गई थीं। सुबह जब वह अपने घर पहुंचीं तो मकान व कमरों के ताले टूटे मिले। सामान बिखरा पड़ा था। महिला ने बताया कि चोर अलमारी में रखे उनके जेवर व 42 हजार रुपये और कुछ अन्य सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची। थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित से तहरीर लेकर रख ली पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: जन्मदिन समारोह में गई महिला, घर में लाखों की चोरी #WomanGoesToBirthdayParty #LakhsStolenFromHome #SubahSamachar