महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म: नौकरी की तलाश में निकले अजनबी युवक ने दिखाई इंसानियत, इस तरह की देखभाल

नौकरी की तलाश में निकले बिहार के एक युवक ने इंसानियत की मिसाल पेश की। ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही अजनबी महिला की मदद की। महिला यात्रियों की मदद से प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन, युवक ने इंसानियत दिखाते हुए अपनी यात्रा छोड़कर अस्पताल में जाकर महिला की देखभाल की। बिहार के जहानाबाद निवासी श्रवण कुमार (30) नौकरी की तलाश में ट्रेन से सुल्तानपुर जा रहा था। राजगीर से वाराणसी आने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक्सप्रेस में मंजन देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला के साथ कोई नहीं होने के कारण श्रवण कुमार मदद के लिए आगे आया और जीआरपी जवानों को जानकारी दी। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की टीम कैंट स्टेशन पर गई थी। लेकिन महिला बच्चे को जन्म दे चुकी थी। उसे कबीर चौरा स्थिति शिव प्रसाद चिकित्सालय लाया गया। उधर, महिला की देखरेेख के लिए अजनबी यात्री श्रवण कुमार अपनी यात्रा को छोड़कर अस्पताल में महिला की देखभाल की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 10:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म: नौकरी की तलाश में निकले अजनबी युवक ने दिखाई इंसानियत, इस तरह की देखभाल #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #BanarasNewsToday #VaranasiNewsToday #VaranasiNewsLive #SubahSamachar