UP Accident: बाइक से गिरी महिला को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत; मायके से ससुराल जाते वक्त दर्दनाक हादसा
भदोही-ज्ञानपुर मार्ग पर नगर के पटेल नगर के पास रविवार को शंभुपुर गांव निवासी राजेश पाल की पत्नी जायत्री देवी (40) की बाइक से गिरकर स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अपने भतीजे के साथ मायके अमिलौरी से ससुराल जा रही थी। इस बीच गड्ढे के पास अचानक ब्रेक लगाते ही वह बाइक से गिर गई और पीछे से आ रही स्कॉर्पियो उसके गले पर चढ़ गई। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के शंभुपुर गांव निवासी राजेश पाल की पत्नी जायत्री देवी (40) अपने मायके अमिलौरी गांव आई थी। जहां से वे अपने भतीजे शिवम को लेकर ज्ञानपुर ऑटो पकड़ने आ रही थी। इस बीच, पटेल नगर के पास एक बाइक सवार ने ओवरटेक मारा। ब्रेक मारने से गड्ढे में आने से पीछे बैठी जायत्री बाइक से नीचे गिर गई। भदोही से ज्ञानपुर की तरफ आ रही एक स्कॉर्पियो महिला के पेट और गर्दन पर चढ़ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:28 IST
UP Accident: बाइक से गिरी महिला को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत; मायके से ससुराल जाते वक्त दर्दनाक हादसा #CityStates #Bhadohi #Varanasi #BhadohiPolice #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar
