वृंदावन: संत प्रेमानंद के दर्शन के इंतजार में महिला हुई बेहोश, अस्पताल में करानी पड़ी भर्ती

पहले की तरह अब हर रोज सबेरे संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर निकलते हैं। उनके यात्रा मार्ग में रात होने के साथ ही बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का आगमन होता है। जो कि उनके दर्शन के लिए रात भर इंतजार करते हैं। इसी इंतजार में एक महिला श्रृद्धालु बेहोश हो गई। बीती मंगलवार और बुधवार की रात हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रात भी लगभग चार हजार के आसपास श्रृद्धालुओं की भीड़ होगी। श्रृद्धालुओं की इसी भीड़ में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए इंतजार कर रही महिला बैठे-बैठे ही बेहोश हो गई। बेहोश हुई महिला को उसके साथी परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि महिला रात भर जागकर संत प्रेमानंद के दर्शन के लिए इंतजार कर रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 11:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वृंदावन: संत प्रेमानंद के दर्शन के इंतजार में महिला हुई बेहोश, अस्पताल में करानी पड़ी भर्ती #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #SantPremanand #Vrindavan #DevoteeCrowd #WaitingForDarshan #WomanFaints #PrivateHospital #संतप्रेमानंदमहाराज #वृंदावन #श्रद्धालुभीड़ #दर्शनकेलिएइंतजार #SubahSamachar