Bareilly News: जेवर और नकदी समेटकर प्रेमी संग गई पत्नी, पति ने चार लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट
बरेली के भोजीपुरा निवासी युवक की पत्नी जेवर और नकदी समेटकर प्रेमी संग चली गई। आठ साल के बेटे को पति के पास छोड़ दिया। वह बिथरी चैनपुर क्षेत्र में अपने प्रेमी संग रहने लगी। महिला के पति ने बिथरी चैनपुर थाने में प्रेमी और उसके तीन भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भोजीपुरा इलाके के एक गांव निवासी युवक ने बिथरी थाना प्रभारी सीपी शुक्ला को बताया कि वह पत्नी के साथ गाजियाबाद में रहकर मजदूरी कर रहा था। पास में ही ससुर का भी कमरा है। 25 दिसंबर को पत्नी अपने पिता के कमरे पर जाने की बात कहकर चली गई थी। तभी बिथरी क्षेत्र का निवासी अजीत उसकी पत्नी को फुसलाकर अपने साथ ले गया। पत्नी उसके घर में रखे सोने चांदी के जेवर, मोबाइल और आठ हजार रुपये नकद ले गई। पत्नी को फुसलाकर ले जाने वाले अजीत का सहयोग उसके भाई राजा, राजबहादुर और सतीश ने किया। पत्नी आठ वर्षीय पुत्र को उसके पास छोड़कर चली गई है। बिथरी इलाके में वह प्रेमी अजीत के संग रह रही है। पति की शिकायत पर बिथरी थाने में महिला के प्रेमी अजीत और उसके भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:45 IST
Bareilly News: जेवर और नकदी समेटकर प्रेमी संग गई पत्नी, पति ने चार लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट #CityStates #Bareilly #ExtramaritalAffair #Lover #Woam #SubahSamachar
