Bhilai: करंट लगने से महिला की मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर; मकान शिफ्टिंग के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आईं

छत्तीसढ़ के भिलाई में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि मां-बेटी झुलस गईं। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मकान में शिफ्टिंग के दौरान हुआ है। जब एक महिला लोहे का पाइप लेकर जा रही थी और वो हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, उम्दा रोड निवासी कोमल जैन के मकान में साफ-सफाई का काम चल रहा था। उनके मकान के ऊपर से ही 11 केवी की हाईटेंशन लाइन गई हुई है। साफ-सफाई के लिए वह दो महिलाओं को लेकर आए थे। कोमल की पत्नी कुमुद जैन के साथ दोनों महिलाएं सामान को नीचे से ऊपर के फ्लोर पर पहुंचा रही थीं। इस दौरान कुमुद एक लोहे का पाइप लेकर ऊपर जा रही थीं, तभी तार की चपेट में आ गया। इसके चलते कुमुद बुरी तरह से झुलस गईं। उनको बचाने के लिए कामिनी रामपुरिया और उसकी बेटी दिशा भी संपर्क में आ गए। हादसा होते देख तीनों को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कुमुद को मृत घोषित कर दिया। वहीं कामिनी रामपुरिया और उसकी बेटी दिशा का इलाज जारी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhilai: करंट लगने से महिला की मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर; मकान शिफ्टिंग के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आईं #CityStates #Durg-bhilai #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhCrime #WomanDiesDueToElectrocution #BhilaiNews #SubahSamachar