Haryana: बिना बताए डॉक्टर ने निकाल दी महिला की दोनों किडनियां, वेंटिलेटर पर हुई मौत, आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार
बहालगढ़ रोड स्थित ट्यूलिप अस्पताल में किडनी निकालने के बाद वेंटिलेटर पर पहुंची महिला वीणा की सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक गौरव रंधावा के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। राजेंद्र नगर निवासी आनंद ने बताया कि उनकी पत्नी वीणा का 20 माह से बहालगढ़ रोड पर स्थित ट्यूलिप अस्पताल में उपचार चल रहा था। महिला की एक किडनी में पथरी थी। उसमें संक्रमण शुरू होने पर चिकित्सक ने उसे निकालने की सलाह दी थी। डॉक्टर ने बिना बताए निकाली दूसरी किडनी परिजनों की ओर से सहमति देने के बाद 1 मई 2024 को वीणा का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने बिना बताए वीणा की दूसरी किडनी भी निकाल दी थी। इससे महिला की हालत खराब हो गई थी। तभी से महिलाको वेंटिलेटर पर रखा गया था। सोमवार को वीणा की मौत हो गई। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चिकित्सक गौरव रंधावा के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में जब ट्यूलिप अस्पताल की निदेशक डॉ. अनुपमा सेठी ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक अब उनकी अस्पताल में काम नहीं करते हैं। ये भी पढ़ें: Panipat: सैलून संचालक और किशोर ने होटल के कमरे में खाया जहर, दोनों की मौत, पुलिस कर रही जांच
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 11:12 IST
Haryana: बिना बताए डॉक्टर ने निकाल दी महिला की दोनों किडनियां, वेंटिलेटर पर हुई मौत, आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार #CityStates #Haryana #Sonipat #SonipatCrime #DoctorNegligence #HaryanaCrime #SubahSamachar