Chandigarh: पांच साल पहले PGI में हुई थी महिला की माैत, कोर्ट के आदेश पर तीन डाॅक्टरों पर केस दर्ज
पांच साल पहले 2020 में पीजीआई में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। अब इस मामले में तीन डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज किया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार, 2020 में सेक्टर 47 के मदन लाल की पत्नी के पेट में दर्द हुआ था। वह उसे इलाज के लिए पीजीआई ले गए थे। जहां इलाज के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। उन्होंने इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोर्ट का रुख किया था। आज कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 14:38 IST
Chandigarh: पांच साल पहले PGI में हुई थी महिला की माैत, कोर्ट के आदेश पर तीन डाॅक्टरों पर केस दर्ज #CityStates #Chandigarh #ChandigarhPgi #ChandigarhCourt #ChandigarhPolice #SubahSamachar