Haryana: पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया सुसाइड, ऑलआउट पीकर दी जान, थाने में केस दर्ज
गांव अचीना स्थित अपने ससुराल में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में ऑलआउट (मच्छरों को मारने की दवा) पी ली। इससे 31 साल की महिला की मौत हो गई। झज्जर जिले के जहाजगढ़ गांव निवासी मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और थाने में शिकायत दी। अचीना ताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई पवन ने बताया कि वर्षा की शादी 12 साल पहले अचीना निवासी राजेश से हुई थी। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि वर्षा ने मच्छर मारने की दवा पी ली है। इसके बाद महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद जहाजगढ़ से मायके पक्ष के लोग यहां आए। उन्होंने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना को वर्षा के इस कदम का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने पवन के बयान पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी एसआई हरेंद्र ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर पुलिस ने पति राजेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने संबंधी केस दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 16:59 IST
Haryana: पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया सुसाइड, ऑलआउट पीकर दी जान, थाने में केस दर्ज #CityStates #CharkhiDadri #Haryana #SuicideNewsHaryana #HaryanaNews #SubahSamachar