Punjab News: महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पठानकोट स्टेशन पर मिले व्यक्ति की गई जान

बठिंडा-पटियाला रेलवे लाइन पर आईटीआई के पास एक महिला ने शुक्रवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना में महिला के शव के टुकड़ों को ट्रेन दूर-दूर तक घसीट कर ले गई। घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य संदीप गिल व हरबंस सिंह एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे शव के टुकड़ों को एकत्र कर सिविल अस्पताल पहुंचाया। सहारा टीम ने मामले की जानकारी थाना जीआरपी को दी। जीआरपी टीम भी मौके पर पहुंची। सहारा नेटवर्क ने मृतक महिला की शव की शिनाख्त मौके पर ही करवा ली। महिला की शिनाख्त 58 वर्षीय पुष्पा कुमारी पत्नी कुलभूषण कुमार निवासी इंडस्ट्रियल एरिया बठिंडा के तौर पर हुई। परिजनों के अनुसार मृतक महिला काफी समय से परेशान चल रही थी। थाना जीआरपी मृतक महिला के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है। पठानकोट: रेलवे स्टेशन पर बेसुध मिले व्यक्ति की अस्पताल में मौत पठानकोट रेलवे स्टेशन पर 12 दिन पहले बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने जीआरपी को मृत व्यक्ति के बारे में सूचित कर दिया है। पुलिस ने मृत व्यक्ति की पहचान हेतु शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के मुताबिक 18 दिसंबर को उक्त व्यक्ति पठानकोट रेलवे स्टेशन पर बेसुध मिला था। उसे 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बठिंडा: रेलवे स्टेशन व आसपास झपटमारी करने वाले पांच नामजद बठिंडा के थाना कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के एरिया में राहगीरों से झपटमारी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को नामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना कोतवाली के एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी आकाशदीप निवासी गांव काउणी जिला श्री मुक्तसर साहिब, राहुल निवासी परसराम नगर बठिंडा, आजाद सिंह निवासी खेता सिंह बस्ती बठिंडा, विजय कुमार निवासी संजय नगर बठिंडा व विक्की निवासी जैतो मंडी जिला फरीदकोट ने मिलकर एक गिरोह बना रखा है, जोकि शहर के विभिन्न एरिया में राहगीरों से मोबाइल व सोने के जेवरात छीनकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पठानकोट स्टेशन पर मिले व्यक्ति की गई जान #CityStates #Chandigarh #Punjab #Ludhiana #Amritsar #PunjabNews #PunjabLatestNews #BathindaNews #BathindaLatestNews #PathankotNews #PathankotLatestNews #SubahSamachar