Haryana: मंत्री संदीप सिंह द्वारा झंडा फहराने पर महिला कोच ने बोला हमला, विपक्ष पर चुप्पी साधने का आरोप

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच ने गणतंत्र दिवस पर मंत्री संदीप सिंह द्वारा झंडा फहराने पर कड़ा ऐतराज जताया है। महिला कोच ने सरकार के साथ साथ अब विपक्ष भी आरोप जड़ा है। महिला का कहना है कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद मंत्री झंडा फहरा रहा है और विपक्ष ने भी चुप्पी साध ली है। महिला कोच का कहना है कि अब उसकी उम्मीदें भी खत्म होती जा रही है, लेकिन वह कानून के भरोसे पर डटी हुई है। महिला कोच ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ खुलेआम अभद्रता हो रही है। मंत्री तिरंगा फहरा रहे हैं। यह हैरानी ही है कि गैर जमानती धाराएं लगी होने के बाद भी मंत्री तिरंगा फहराया जा रहा है। जूनियर महिला कोच ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को शर्म आनी चाहिए। देश के झंडे का अपमान करने का किसी को भी कोई हक नहीं है। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस की जांच पर भी महिला ने सवाल उठाया है कि पुलिस केस में धाराएं तो जोड़ रही है, लेकिन आगामी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके अलावा, शिकायतकर्ता ने कहा कि अब विपक्षी दलों ने भी महिलाओं के साथ हो रही अभद्रता पर चुप्पी साध ली है। इंस्टाग्राम पर सांझा की फोटो जूनियर महिला कोच ने अपने इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो में वह सीएम से प्रशस्ति पत्र ले रही है। गौर हो कि 28 दिन पहले हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस महिला और आरोपी मंत्री से कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक न तो एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी है और न ही मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 01:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: मंत्री संदीप सिंह द्वारा झंडा फहराने पर महिला कोच ने बोला हमला, विपक्ष पर चुप्पी साधने का आरोप #CityStates #Chandigarh #Haryana #HaryanaNews #MinisterSandeepSingh #WomenCoach #SubahSamachar