मंत्री संदीप सिंह प्रकरण: महिला कोच से आठ घंटे चली पूछताछ, सीएम बोले- आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं होता

हरियाणा के राज्यमंत्री मंत्री संदीप सिंह पर लगे छेड़छाड़ के मामले में मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने महिला कोच के बयान दर्ज किए। सेक्टर-26 थाने में डीएसपी पलक गोयल के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने लगभग आठ घंटे तक महिला कोच से सवाल पूछे। पुलिस अब महिला कोच से मिले सबूतों को जांच के लिए भेजने के साथ घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालेगी। वहीं, पांच दिन बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि केवल आरोप लगाने से कोई दोषी साबित नहीं होता। चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी और हरियाणा पुलिस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी जांच कर रही हैं। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। जांच प्रभावित न हो इसलिए संदीप से खेल विभाग हटाया गया है। महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में सेक्टर-26 थाना पुलिस ने 31 दिसंबर को संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसके साथ ही चंडीगढ़ के डीजीपी ने मामले की जांच के लिए एसपी सिटी श्रुति अरोड़ा के सुपरविजन में डीएसपी ईस्ट पलक गोयल के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 21:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मंत्री संदीप सिंह प्रकरण: महिला कोच से आठ घंटे चली पूछताछ, सीएम बोले- आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं होता #CityStates #Chandigarh #Punjab #Haryana #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #HaryanaNewsToday #ChandigarhPolice #SexualHarassment #HarassmentCase #SubahSamachar