Una News: रास्ते के विवाद में महिला से मारपीट करने का आरोप
ऊना। पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत भदौड़ी गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पीड़िता ने शिकायत में बताया कि पति से उसका तलाक हो चुका है। वह अपने बेटे और बेटी के साथ भदौड़ी गांव में मायके के यहां रहती है। उसके पड़ोसियों के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे कुछ दिन पहले आपसी समझौते के तहत सुलझा लिया गया था। समझौते के अनुसार महिला को घर के पीछे से रास्ता दिया गया था, ताकि वह अपनी बकरियों को पड़ोसियों के आंगन से न ले जाए।शनिवार को उसके पड़ोसी जसबीर सिंह ने घर के पीछे से दिए रास्ते को लकड़ियों और छापों से अवरुद्ध कर दिया था। इस पर वह उपायुक्त कार्यालय ऊना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने गई थी। शाम करीब चार बजे जब वह अपनी बेटी के साथ बकरियों को चराने ले जा रही थी और रास्ते से लकड़ियां हटा रही थी तो आरोपी जसबीर सिंह, सुमन, सुनीता और निर्मला मौके पर पहुंचे और बकरियों को पत्थर मारकर भगा दिया।महिला का आरोप है कि सुमन, सुनीता और निर्मला ने उसे बालों और बाजू से पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट की। आरोप है कि तीनों महिलाओं ने उसे एक बोतल से कोई संदिग्ध पदार्थ पिलाने की कोशिश भी की, लेकिन वह बोतल छीनकर फेंकने में सफल रही। पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई और हरोली अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 19:19 IST
Una News: रास्ते के विवाद में महिला से मारपीट करने का आरोप #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNews #SubahSamachar