Bareilly News: 'मेरे पति को जेल भेजो... आए दिन पीटता है', महिला ने एसडीएम से लगाई गुहार
बरेली के आंवला में एक महिला ने बुधवार को एसडीएम कोर्ट पहुंचकर अपने पति को जेल भेजने की गुजारिश की। पति को जेल भेजने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र भी दिया। लेकिन बाद में पति को कोर्ट से ही जमानत दे दी गई। भमोरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला बुधवार दोपहर बाद एसडीएम कोर्ट पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसका पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता है और उसे प्रताड़ित करता है। इसलिए पति को जमानत न देकर जेल भेजा जाए। यह भी पढ़ें-UP:आईपीएस अंशिका वर्मा ने बनाया पुलिसिंग का डिजिटल हथियार, उर्स के दौरान भीड़ नियंत्रण में हुआ इस्तेमाल आरोप लगाया कि मंगलवार रात को भी पति ने उसकी पिटाई की। शोर सुनकर मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने आकर उसको बचाया। महिला का कहना था कि अगर पति जेल नहीं गया और जमानत पर छूट गया तो घर पहुंचकर पहले की तरह ही उसकी पिटाई करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:26 IST
Bareilly News: 'मेरे पति को जेल भेजो... आए दिन पीटता है', महिला ने एसडीएम से लगाई गुहार #CityStates #Bareilly #SdmCourt #Woman #Crime #DomesticViolence #SubahSamachar