Jabalpur News: मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और बच्चे की मौत, चार घायल; मदन महल स्टेशन पर हुआ हादसा
मदन महल रेलवे स्टेशन में शनिवार देर रात मालगाड़ी की चपेट में आने के कारण एक महिला तथा एक बच्चे की मौत हो गई। इसके अलावा दो बच्चे तथा दो महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। एक महिला माल गाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। यह हादसा तब हुआ जब महिला और बच्चे रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से तरफ जा रहे थे। आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खरब के अनुसार पुष्पा सोनी (40) निवासी शंकर वार्ड नरसिंहपुर तथा सन्नो बी पति युसुफ खान (40) निवासी गोटेगांव नरसिंहपुर तथा सागर बाई उर्फ नन्ही बाई पति गुलाब सिंह (50) निवासी नरसिंहपुर पूर्व में ठेका कर्मचारी के रूप में कार्य करती थी। तीन अपने परिचित शिवानी पत्नी राहुल पटेल (22), उसकी बेटी रितु पटेल (4) तथा बेटा इंद्रजीत (2) के साथ कुलपति-मदन महल जनशताब्दी ट्रेन से रात 10.53 बजे मदन महल स्टेशन पहुंची थी। सागर बाई के साथ उसका 4 वर्षीय नाती राजबीर पिता वीरेन्द्र पटेल भी था। ये भी पढ़ें-खड़े ट्रक में मिला ड्राइवर का शव, सिर कुचलकर की गईहत्या,हेल्पर पर लापता;पुलिस जांच में जुटी जनशताब्दी ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची थी और सभी महिला और बच्चे प्लेटफार्म नम्बर 2 की तरफ उतर गए। महिला अपने बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नम्बर 2 पर जा रही थी। इसी दौरान जबलपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने के कारण तीन बच्चे व तीन महिला घायल हो गई। सन्नो बाई मालगाड़ी की चपेट में आने से बच गई और वह सुरक्षित प्लेटफार्म नम्बर 2 तक पहुंच गई थी। सभी घायलों का उपचार के लिए तत्कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान पुष्पा सोनी तथा राजवीर की मौत हो गई तथा सागर उर्फ नन्ही बाई की हालत गंभीर बनी हुई थी। शिवानी तथा उसके दोनों बच्चो की हालत खतरे से बाहर हैं। जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 14:52 IST
Jabalpur News: मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और बच्चे की मौत, चार घायल; मदन महल स्टेशन पर हुआ हादसा #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #SubahSamachar
