Ajmer: 'आप आपरे साथे' अभियान से आम आदमी पार्टी ने बजाया चुनावी बिगुल, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी अजमेर ने आगामी स्थानीय निकाय एवं पंचायत स्तर के चुनावों को लेकर अपनी रणनीति को धार देते हुए शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से 'आप आपरे साथे' अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस अभियान के जरिए पार्टी ने अजमेर जिले की राजनीति में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे पार्टी के नेता प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश महासचिव कीर्ति पाठक ने अभियान की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि 'आप आपरे साथे' अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी-अपनी टीमों के साथ अजमेर जिले की समस्त नगरीय इकाइयों के वार्डों और पंचायत समितियों में जाकर आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान लोगों की समस्याओं, अपेक्षाओं और स्थानीय मुद्दों को सुना जाएगा तथा यह जाना जाएगा कि वे अपने क्षेत्र में किस तरह का बदलाव चाहते हैं। पारंपरिक दलों की राजनीति से ऊब चुकी है प्रदेश की जनता कीर्ति पाठक ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता अब पारंपरिक दलों की राजनीति से ऊब चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस वर्षों से भ्रष्टाचार, जाति, धर्म और संप्रदाय की राजनीति कर रही हैं, जिससे आम आदमी का विश्वास इन दलों से उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज जनता को ऐसी राजनीति की जरूरत है जो काम के आधार पर हो और जिसका केंद्रबिंदु शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दे हों। आम आदमी पार्टी इसी कार्य आधारित और जवाबदेह राजनीति का विकल्प बनकर सामने आई है। ये भी पढ़ें:नाबालिग का किया था शारीरिक शोषण, अब पोक्सो कोर्ट- वन ने सुनाई 20 साल की सजा पंचायत स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य आम आदमी पार्टी अजमेर के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सनोद ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पार्टी ने अगले 15 से 20 दिनों में जिले के प्रत्येक वार्ड और पंचायत स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ आमजन की भागीदारी से स्थानीय चुनावों में सशक्त विकल्प प्रस्तुत करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 19:29 IST
Ajmer: 'आप आपरे साथे' अभियान से आम आदमी पार्टी ने बजाया चुनावी बिगुल, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना #CityStates #Ajmer #Rajasthan #AamAadmiParty #Aap #AamAadmiPartyAjmer #Bjp #Congress #MunicipalAndPanchayatElections #आमआदमीपार्टी #आप #आमआदमीपार्टीअजमेर #भाजपा #SubahSamachar
