Ayodhya News: सर्दी की दस्तक होते ही अस्पतालों में बढ़े सांस के रोगी

अयोध्या। सर्दी की दस्तक होते ही सांस संबंधी बीमारियां बढ़ गई हैं। वहीं, सर्दी, खांसी के साथ ठंड से एलर्जी के मरीज भी बढ़े हैं। इसी कारण अस्पतालों की टीबी एंड चेस्ट ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों ने बदलते मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है।पिछले एक सप्ताह से सुबह-शाम तापमान गिर रहा है। इस बीच लोग वायरल बुखार के साथ खांसी, सर्दी, जुकाम और सांस संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। हमारी टीम ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के टीबी एंड चेस्ट विभाग का जायजा लिया तो इसका प्रकोप साफ नजर आया। दोपहर 01:30 बजे तक यहां लगभग 110 मरीज देखे गए थे। इनमें लगभग 20-25 मरीज कई दिन से खांसी और सांस में तकलीफ से परेशान थे। 10-15 मरीजों में एलर्जी जैसी समस्या रही। वहीं, कई पुराने अस्थमा और सीओपीडी के रोगी भी पहुंचे, जिनमें सर्दी की दस्तक के साथ ही बीमारी उभरने लगी है। विशेषज्ञों ने इन्हें दवाओं और जांच के साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दी।टीबी एंड चेस्ट विभागाध्यक्ष डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि कई दिन तक खांसी रहने पर सुबह-शाम काढ़ा का सेवन करें। जिन्हें ठंड से एलर्जी हो, वह दही, छाछ, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम व अन्य ठंडी वस्तुओं का सेवन न करें। सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित लोग डॉक्टर की परामर्श के अनुसार इन्हेलर और दवाओं का सेवन करते रहें। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: सर्दी की दस्तक होते ही अस्पतालों में बढ़े सांस के रोगी #WithTheOnsetOfWinter #RespiratoryPatientsIncreasedInHospitals #SubahSamachar