UP: हरदोई से जुड़े देशभर की साइबर ठगी के तार, 99 सिम का इस्तेमाल…एक ही विक्रेता ने बेचे थे, ऐसे पहुंचे ठगों तक

देशभर में हो रही साइबर ठगी के तार हरदोई से जुड़ रहे हैं। इसके लिए हरदोई से जारी सिमों और बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्राथमिक जांच में 99 सिम के जरिये साइबर ठगी किए जाने की बात सामने आई है। यह सिम जारी करने वाले शख्स के खिलाफ शहर कोतवाली में फर्जीवाड़े और आईटी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा सवायजपुर, पिहानी, टड़ियावां और पाली थाना क्षेत्रों के लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी की रकम मंगाने के लिए किए जाने की भी पुष्टि हुई है। इसको लेकर संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पिछले कुछ वर्षों से साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। कभी झांसा देकर तो कभी व्यवसाय से जोड़ने के नाम पर ठगी की जा रही है। देश भर में हो रही इन घटनाओं में हरदोई जनपद के 99 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि जिन लोगों के नाम पर मोबाइल नंबर (सिम) जारी हुए हैं। उनमें से ज्यादातर को पता ही नहीं है कि उनका मोबाइल नंबर ठगी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: हरदोई से जुड़े देशभर की साइबर ठगी के तार, 99 सिम का इस्तेमाल…एक ही विक्रेता ने बेचे थे, ऐसे पहुंचे ठगों तक #CityStates #Kanpur #Hardoi #UttarPradesh #HardoiNews #HardoiCrimeNews #CyberCrime #CyberFraudNews #SubahSamachar