Rajasthan News: बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा, डंपर में फंसा बिजली का तार; पोल गिरने से दो मासूमों की मौत

बांसवाड़ाजिले के सदर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सियापुर के नादिया गांव में मंगलवार को दर्दनाक घटना हो गई। गांव में आए एक डंपर में बिजली के तार फंस गए। इससे बिजली का एक पोल वहां खेल रहे दो छोटे बच्चों पर गिर गया। पोल तले दब जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों रिश्ते में मामा-बुआ के भाई हैं। हादसे के बाद डंपर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग कर ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार, नादिया गांव में अपने घर के पास दो बच्चे वियान निनामा और उसकी बुआ का बेटा वड़लीपाड़ा भापोर निवासी रियान दायमा खेल रहे थे। सड़क किनारे स्थित घर के बाहर ही एक बिजली का पोल भी लगा हुआ है। नादिया गांव की सीमा में ही माही बांध की नहरों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। दोपहर बाद एक डंपर वहां से गुजरा तो बिजली का तार उसमें फंसने से पोल नीचे खेल रहे वियान और रियान पर जा गिरा। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें-Delhi Blast:राजस्थान में सुरक्षा जांच तेज, बाड़मेर समेत कई जिले हाई अलर्ट, शेखावत बोले- दोषी बख्शा नहीं जाएगा चालक को पकड़ा, साथी फरार घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठेहो गए। ग्रामीणों ने डंपर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। हालांकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने चालक पुलिस को सौंपा। पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर आरंभिक जानकारी ली। शव उठाने से इनकार हादसे में दो मासूमों की मौत के बाद परिजनों ने कार्रवाई करने और डंपर मालिक को मौके पर बुलाने मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है। पुलिस ग्रामीणों से समझाइश कर रही है। तीन साल का रियान दो दिन पहले अपने मां दरिया के साथ मामा के घर आया था। परिजनों का आरोप है कि तार फंसने के बाद भी ड्राइवर ने डंपर रोका नहीं रोका। इससे पहले एक पोल गिरा। इसके बाद दूसरा पोल बच्चों पर जा गिरा।इससे दोनों की मौत हो गई। यह भी पढ़ें-Anta By-poll 2025:किस करवट बैठेगा अंता का ऊंट; वोटिंग प्रतिशत ने बढ़ाया सस्पेंस, जानें क्या कह रहे विशेषज्ञ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा, डंपर में फंसा बिजली का तार; पोल गिरने से दो मासूमों की मौत #CityStates #Crime #Banswara #Rajasthan #BanswaraNews #SubahSamachar