सारनाथ में जीवों को विंटर डाइट: शुक्रवार को मगरमच्छ रखेंगे उपवास, हिरण खाएंगे गुड़-अजवाइन; जानें चार्ट

Sarnath Varanasi: जिले में ठंड के दस्तक देते ही सारनाथ मिनी जू में वन्य जीवों की देखभाल को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। तापमान में गिरावट का असर जानवरों के स्वास्थ्य पर न पड़े, ऐसे में उनके भोजन से लेकर रात्रि विश्राम तक की व्यवस्था बदल दी गई है। वन विभाग ने खान-पान में आवश्यक पोषक तत्व बढ़ाते हुए नया विंटर डाइट चार्ट लागू कर दिया है। मिनी जू में मगरमच्छ, घड़ियाल, हवासील, सारस और अन्य जलीय पक्षियों के भोजन की मात्रा कम की गई है। मगरमच्छ और घड़ियाल को अब सप्ताह में छह दिन ही मांस दिया जाएगा, जबकि सप्ताह में एक दिन वह उपवास करेंगे। हवासील, सारस और सफेद सारस को रोज 300 की जगह 200 ग्राम मांस दिया जाएगा। ताकि पाचन तंत्र सर्दी में ठीक रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 00:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सारनाथ में जीवों को विंटर डाइट: शुक्रवार को मगरमच्छ रखेंगे उपवास, हिरण खाएंगे गुड़-अजवाइन; जानें चार्ट #CityStates #Varanasi #SarnathVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar