लापता लेडीज ने झटकी 14 ट्रॉफी, अभिषेक-कार्तिक बेस्ट एक्टर, आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड; पढ़ें पूरी लिस्ट

फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 के मंच पर पूरा बॉलीवुड नजर आया। इस खास शाम को शाहरुख खान ने अपनी एंकरिंग से खास बना दिया। साथ ही शाहरुख और काजोल की परफॉर्म भी चर्चा में रही। कई पुराने कलाकारों को नए कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए ट्रिब्यूट दिया। अवॉर्ड नाइट में फिल्म लापता लेडीज की धूम रही। कई कलाकार अवाॅर्ड लेते हुए भावुक नजर आए। जानिए, फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 के विजेताओं की पूरी लिस्ट और इवेंट से जुड़ी कुछ खास बातें। फिल्मफेयर अवॉर्ड के विजेताओं की सूची बेस्ट लीड मेल एक्टर अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन बेस्ट लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बेस्ट मेल एक्टर (क्रिटिक्स अवार्ड्स) राजकुमार राव बेस्ट लीड एक्ट्रेस (क्रिटिक्स अवार्ड्स) प्रतिभा रांटा बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्ट्रेस छाया कदम (लापता लेडीज के लिए) बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर रवि किशन (लापता लेडीज के लिए) बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स अवार्ड्स) शूजित सरकार (आई वांट टू टॉक के लिए) बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 नितांशी गोयल बेस्ट डेब्यू एक्टर (फिल्मफेयरअवॉर्ड 2025) लक्ष्य बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर (फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025) कुणाल खेमू, आदित्य सुहास जंभाले बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल अरिजीत सिंह (लापता लेडीज के लिए) ये खबर भी पढ़ें:अक्षय ने गाया गुजराती गाना, शाहरुख-काजोल ने किया परफॉर्म, भावुक हुए रवि किशन; फिल्मफेयर में क्या-क्या हुआ खास कार्तिक आर्यन और अभिषेक ने शेयर किया अवॉर्ड अपने करियर में अभिषेक बच्चन ने पहली बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया। अभिषेक को फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के लिए यह अवॉर्ड मिला है।हालांकि यह अवॉर्ड उन्हें संयुक्त रूप से कार्तिक आर्यन के साथ मिला। कार्तिक आर्यन को यह अवॉर्ड फिल्म चंदू चैंपियन के लिए मिला। कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन अवॉर्ड लेते वक्त इमोशनल दिखे। अवॉर्ड फंक्शन में आलिया तो नहीं पहुंची थीं लेकिन उन्होंने अपने नाम बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड किया। फिल्म 'जिगरा' में उम्दा अभिनय करने लिए आलिया को यह अवॉर्ड मिला है। View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) ये खबर भी पढ़ें:लक्ष्य-नितांशी को बेस्ट डेब्यू एक्टर्स, रवि किशन को मिला सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार शाहरुख को किया गया सम्मानित, काजोल संग परफॉर्मेंस ने जीता दिल फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में शाहरुख और काजोल की हिट जोड़ी ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया था। दर्शक मंत्रमुग्ध होकर दोनों को देखते रहे। वहीं शाहरुख खान को अवॉर्ड फंक्शन में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने काजोल और करण जौहर के साथ यह अवॉर्ड लिया। View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) जया बच्चन को मिला सिने आइकन अवॉर्ड फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में अभिषेक बच्चन को जहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं जया बच्चन को सिने आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। मंच पर शाहरुख ने जया बच्चन के पैर भी छूए। View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) अवॉर्ड फंक्शन में ये झलकियां भी चर्चा में रहीं कीर्ति सेनन और लक्ष्य ने दिया शम्मी कपूर और जीनत अमान को ट्रिब्यूट। कीर्ति ने जीनत अमान और लक्ष्य ने शम्मी कपूर के गानों पर परफॉर्म किया। इनकी परफॉर्मेंस ने इवेंट में चार चांद लगा दिए थे। रवि किशन अवॉर्ड लेते हुए भावुक हुए। शाहरुख खान के साथ खड़े होकर उन्होंने अपने मन की बातें सबके साथ साझा कीं। लापता लेडीज फेम एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा ने भी अवॉर्ड लेते हुए काफी एक्साइटेड दिखीं। डायरेक्टर किरण राव ने अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' की पूरी कास्ट के साथ बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड लिया। View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 08:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लापता लेडीज ने झटकी 14 ट्रॉफी, अभिषेक-कार्तिक बेस्ट एक्टर, आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड; पढ़ें पूरी लिस्ट #Bollywood #Entertainment #National #FilmfareAwards2025 #WinnersOfFilmfareAwards2025 #FilmfareAwards2025Winner #AbhishekBachchan #KartikAaryan #AliaBhatt #DirectorKiranRao #SubahSamachar