भाजपा नेताओं के घर में भेजेंगे नेशनल हेराल्ड अखबार की प्रतियां : रायजादा
ऊना। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने भाजपा पर नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। ऊना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल में भाजपा और आरएसएस से जुड़े संगठनों को करीब 2.92 करोड़ रुपये के विज्ञापन सरकारी खाते से दिए।उन्होंने कहा कि तरुण भारत नागपुर को 31.93 लाख, आर्यावर्त शिक्षा समिति शिमला को 16 लाख के अलावा विद्यार्थी परिषद, कमल संदेश, मातृवंदना और विद्यार्थी निधि ट्रस्ट मुंबई को भी लाखों के विज्ञापन दिए गए। कांग्रेस नेता ने भाजपा नेताओं से सवाल किया कि हिमाचल में इन पत्रिकाओं की कितनी प्रतियां आती हैं रायजादा ने कहा कि यह तो सिर्फ पांच वर्ष में जो विज्ञापन दिया गया उसकी बात है, उससे पहले और अनेक बोर्ड निगम में क्या-क्या किया है उसका हिसाब भी दिया जाएगा।रायजादा ने कहा कि भाजपा नेताओं का यह कहना कि नेशनल हेराल्ड अखबार छपता नहीं, सरासर झूठ है। भाजपा के नेताओं के घरों में नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की प्रतियां भेजूंगा। ऐसा झूठ बोलना कि छपता नहीं है, इसके लिए भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर तो केंद्र में मंत्री रहे हैं, उन्हें नेशनल हेराल्ड के प्रकाशन का पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में जो अखबार आजादी से पहले से प्रकाशित हो रहे हैं, उन्हें विज्ञापन देना गलत नहीं। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने संघ को कार्यालय बनाने के लिए ऊना सहित अन्य स्थानों पर करोड़ों की जमीनें दीं। भाजपा नेताओं को पहले अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा देना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 19:53 IST
भाजपा नेताओं के घर में भेजेंगे नेशनल हेराल्ड अखबार की प्रतियां : रायजादा #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNews #SubahSamachar