The Hundred: 'द हंड्रेड' से भी होगी PAK क्रिकेटरों की छुट्टी? IPL टीमों के 3257 करोड़ के निवेश के बाद उठे सवाल
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के 'द हंड्रेड' क्लबों की हिस्सेदारी बेचने के फैसले ने पाकिस्तान में भूचाल मचा दिया है। चार जाने माने आईपीएल फ्रेंचाइजी के निवेश से ईसीबी अपने प्रमुख टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में आठ टीमों में से चार की हिस्सेदारी बेचकर 975 मिलियनपाउंड जुटाने में सफल रही है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने द हंड्रेड की टीमों में निजी विशेषज्ञता और निवेश को सुरक्षित करने के लिए प्रक्रिया के अंतिम चरण में आठों टीमों के साथ कुछ समझौते किए हैं। हालांकि, इसके बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या आईपीएल फ्रेंचाइजी के निवेश से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग से बाहर कर दिया जाएगा इस लीग में पाकिस्तान के कई बड़े स्टार्स, जैसे-हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, रिजवान जैसे खिलाड़ी खेलते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 12:40 IST
The Hundred: 'द हंड्रेड' से भी होगी PAK क्रिकेटरों की छुट्टी? IPL टीमों के 3257 करोड़ के निवेश के बाद उठे सवाल #CricketNews #International #PakistanCricketers #ExemptedFrom #TheHundred #TheHundredLeague #QuestionsRaised #AfterInvestmentOf #Rs3257Crore #SubahSamachar