Dehradun News: किसानों ने भरी हुंकार, 13 को करेंगे मुख्यमंत्री आवास कूच
- भाकियू तोमर गुट के किसानों ने महमूद नगर में की पंचायत - सरकार के सामने गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने समेत रखीं 24 मांगेंसंवाद न्यूज एजेंसीसेलाकुई। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने और बकाया भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है। उन्होंने शंकरपुर के महमूद नगर में आयोजित पंचायत में 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करने का भी एलान किया। उन्हाेंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर गन्ना मूल्य मात्र 30 रुपये बढ़ाया है। जबकि यूनियन गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रही है। जब तक वाजिब दाम नहीं मिलते तब तक किसान खुशहाल नहीं होगा। इसके अलावा अभी तक गन्ने का बकाया भुगतान भी नहीं हो पाया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों का बकाया भुगतान जल्द किया जाए। पहाड़ी क्षेत्र के किसानों को कृषि यंत्र मुफ्त दिए जाएं। किसानों को 60 वर्ष के बाद प्रति माह पेंशन और पहाड़ी किसानों को मंडी तक ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों से संबंधित 24 मांगे हैं, जिसके लिए यूनियन 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी। उन्होंने किसानों से भी अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। पंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौहान, जिला अध्यक्ष संदीप चौहान, युवा संगठन के जिला अध्यक्ष सलीम हसन, चंदन त्यागी, अजय त्यागी, जुल्फिकार, अभिषेक राणा, जाबिर, अमजद, डॉ. राजेंद्र आदि समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:28 IST
Dehradun News: किसानों ने भरी हुंकार, 13 को करेंगे मुख्यमंत्री आवास कूच #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar
