CJI BR Gavai: 'सेवानिवृत्ति के बाद समय पर सरकारी आवास खाली कर दूंगा', मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई का बड़ा बयान

भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने गुरुवार को कहा कि समय की कमी के कारण नवंबर में सेवानिवृत्त होने तक उन्हें उपयुक्त आवास नहीं मिल पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नियमों के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर वे अपना सरकारी आवास निश्चित रूप से खाली कर देंगे। 9 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले निवर्तमान न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया को विदाई देते हुए मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें एक सहृदय व्यक्ति बताया, जिन्होंने अपना पूरा जीवन न्यायपालिका को समर्पित कर दिया। 'न्यायमूर्ति धूलिया अपनी सेवानिवृत्ति के एक दिन बाद अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे' वरिष्ठ वकीलों और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा शीर्ष न्यायालय और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्यायमूर्ति धूलिया अपनी सेवानिवृत्ति के एक दिन बाद अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे। उन्होंने कहा, 'हम न्यायपालिका में उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे। सेवानिवृत्ति के बाद वह दिल्ली में रहेंगे। वह उन न्यायाधीशों में से एक होंगे जो तुरंत यानी अपनी सेवानिवृत्ति के अगले दिन आवास खाली कर देंगे। अगस्त में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने आधिकारिक आवास खाली किया यह टिप्पणी इसलिए लोगों का ध्यान खींच रही है, क्योंकि एक महीने पहले सर्वोच्च न्यायालय प्रशासन ने केंद्र सरकार को दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित भारत के मुख्य न्यायाधीश के आधिकारिक आवास को खाली करने के लिए पत्र लिखा था। इसमें पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के तय अवधि से अधिक समय तक वहां रहने का जिक्र किया गया था। हालांकि, इससे पहले अगस्त में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने न्यायपालिका के प्रमुख का आधिकारिक आवास खाली कर दिया था। न्यायमूर्ति धूलिया ने एक बहुत अच्छी मिसाल कायम की अपनी और न्यायमूर्ति धूलिया की स्थिति का जिक्र करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'दरअसल, यह दुर्लभ है। काश मैं भी 24 नवंबर तक ऐसा कर पाता। मुझे उपयुक्त घर ढूंढ़ने का समय नहीं मिलेगा, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि नियमों के अनुसार जो भी समय मिलेगा, मैं उससे पहले ही वहां शिफ्ट हो जाऊंगा। हालांकि, न्यायमूर्ति धूलिया ने एक बहुत अच्छी मिसाल कायम की है। मुझे यकीन है कि हममें से कई लोग उनका अनुकरण कर सकते हैं।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



CJI BR Gavai: 'सेवानिवृत्ति के बाद समय पर सरकारी आवास खाली कर दूंगा', मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई का बड़ा बयान #IndiaNews #National #SubahSamachar