अध्ययन में खुलासा: हिमाचल प्रदेश में पक्षियों की प्रजातियां आकर्षित करने में सहायक साबित हो रहा जंगली सेब

हिमाचल प्रदेश में पक्षियों की प्रजातियां बढ़ाने (वर्ड डाइवर्सिटी) में जंगली सेब सहायक सिद्ध हो रहा है। वन विभाग की वन्यप्राणी विंग की ओर से किन्नौर में किए गए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। वन्यप्राणी विंग ने करीब दो माह किन्नौर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के खान-पान पर बारीकी से नजर रखी। इसमें पता चला कि जिन क्षेत्रों में जंगली सेब उपलब्ध हैं, वहां पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियां अधिक संख्या में पहुंचीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अध्ययन में खुलासा: हिमाचल प्रदेश में पक्षियों की प्रजातियां आकर्षित करने में सहायक साबित हो रहा जंगली सेब #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #WildAppleCrabAppleBirdsKinnaur #HimachalWildAppleBirdDiversity #CrabApplePlantationHimachalForests #WildAppleAttracting25BirdSpecies #HimachalBirdConservationWildApple #GondliFruitHimalayanBirds #KinnaurWildlifeStudy2025 #SubahSamachar