UP: डॉक्टर पति की हत्या कराना चाहती थी शिखा, गिरफ्तार प्रेमी ने खोला राज; पुलिस को आरोपी पत्नी की तलाश
बरेली के नेत्र चिकित्सक की हत्या की कोशिश मामले में आरोपी प्रेमी सौरभ सक्सेना को कोर्ट ने जेल भेज दिया। सुभाषनगर थाना पुलिस के सामने प्रेमी ने डॉक्टर की पत्नी शिखा सक्सेना से प्रेम संबंध की बात कबूल की। अब पुलिस को आरोपी पत्नी की तलाश है। वह घटनास्थल से सीधे अपनी डॉक्टर बेटी व दामाद के पास जाकर रुकी थी। पुलिस अब उन दोनों से पूछताछ करेगी। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुभाषनगर निवासी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त डॉक्टर के साथ 28 अक्तूबर की रात घर में उनकी हत्या की कोशिश की गई। डॉक्टर बंधे हुए हाथ के साथ घर से सड़क पर निकल आए और पड़ोसियों को जुटाकर अपनी जान बचाई। यह भी पढ़ें-UP:आठ दिन से लापता बरेली के युवक का दिल्ली में मिला शव, दादी-मां का इकलौता सहारा था; हत्या का आरोप डॉक्टर ने अपनी पत्नी शिखा सक्सेना व उसके प्रेमी बिजली मिस्त्री सौरभ सक्सेना के खिलाफ हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को मौके से रस्सी, टेप आदि काफी सामान भी बरामद हुआ था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जितेंद्र ने उससे पूछताछ की तो पहले वह घटना में शामिल होने से ही इन्कार करने लगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 10:55 IST
UP: डॉक्टर पति की हत्या कराना चाहती थी शिखा, गिरफ्तार प्रेमी ने खोला राज; पुलिस को आरोपी पत्नी की तलाश #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #HusbandWife #Crime #Police #Lover #SubahSamachar
