Bareilly News: पत्नी ने लिया तलाक, फिर 10 लाख रुपये मांगा हर्जाना, प्रताड़ना से तंग पति ने दी जान

बरेली में शादी के दो महीने बाद पत्नी ने तलाक लेकर कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। पति से 10 लाख रुपये हर्जाना मांगा। परिजनों का दावा है कि इससे अवसाद में आए पति ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की मां ने सुभाषनगर थाने में पुत्रवधू के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। प्रेमनगर के मोहल्ला भूड़ निवासी रीना शर्मा ने सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को बताया कि उनका पुत्र अमन शर्मा शांति विहार कॉलोनी में रहता था। उसी मोहल्ले की काजल ने अमन के खिलाफ शोषण का आरोप लगाकर प्रेमनगर थाने में शिकायत की थी। 10 दिसंबर 2021 को मामले में समझौता हो गया। उसी दिन शपथपत्र देकर अमन और काजल ने शादी कर ली। 19 फरवरी 2022 को दूसरा शपथपत्र तैयार कर दोनों अलग-अलग रहने लगे। पत्नी ने 10 लाख रुपये और मकान मांगा था आरोप है कि इसके बाद काजल, उसकी बहन मोनी, बहनोई मोहन, भाई विकास और मां रुक्मणी अमन को प्रताड़ित करने लगे। काजल ने पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा दायर कर हर्जाने के रूप में 10 लाख रुपये और मकान की मांग रखी। ऐसा न करने पर परिवार की हत्या कराने की धमकी दी थी। इससे वह अवसाद में आ गया। 17 नवंबर को वह कोर्ट से तारीख लेकर आया था। 20 नवंबर को उसने फंदा लगा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था। इसमें हैंगिंग (लटकने से मौत) की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 07:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पत्नी ने लिया तलाक, फिर 10 लाख रुपये मांगा हर्जाना, प्रताड़ना से तंग पति ने दी जान #CityStates #Bareilly #HusbandCommitsSuicide #Crime #Harassment #SubahSamachar