Triple Talaq Case Himachal : घायल पति का हाल पूछने अस्पताल पहुंची पत्नी, लेकिन मिला तीन तलाक; जानें मामला

भारत में एक अगस्त 2019 से तीन तलाक गैरकानूनी होने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी इस तरह का मामला सामने आया है। जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल पति का कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंची मुस्लिम महिला को पति ने तीन तलाक देकर अपनी जिंदगी से आजाद कर दिया। उक्त महिला का नाम शबनम परवीन है और उसके पति का नाम सद्दीक मोहम्मद है। जिसके बाद शबनम परवीन ने बल्ह थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम की धारा 4 के तहत सद्दीक मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Triple Talaq Case Himachal : घायल पति का हाल पूछने अस्पताल पहुंची पत्नी, लेकिन मिला तीन तलाक; जानें मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #TripleTalaqInHospital #TripleTalaqHospitalHimachal #TripleTalaq #TripleTalaqInHimachal #TripleTalaqCase #MandiNews #SubahSamachar