कातिल पत्नी का कबूलनामा: प्रेमी लाया था नींद की गोलियां, बाइक पर 15 किमी ले गए, जिंदा नहर में फेंका पति
मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर रोहटा में रहने वाले अनिल(32) की कहानी अचानक गायब होने से शुरू हुई और हत्या की वारदात पर खत्म होती दिख रही है। अनिल एक राजमिस्त्री था, परिवार का जिम्मेदार सदस्य और तीन छोटे बच्चों का पिता। 25 अक्टूबर की रात वह घर से लापता हुआ। अगले दिन उसकी पत्नी काजल ने परिजनों को बताया कि अनिल गायब है। परिवार और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन जैसे-जैसे उसके कॉल रिकॉर्ड और बातचीत की जानकारी सामने आती गई, कहानी का एक कड़वा सच भी खुलता गया। पुलिस ने पाया कि काजल के गांव के ही युवक आकाश से लगातार दो वर्ष से अवैध संबंध थे। परिवार में इसको लेकर तनाव भी था। अनिल पत्नी के इस रिश्ते का विरोध करता था, समझाने की कोशिश करता था, लेकिन हालात बिगड़ते गए। पुलिस की गहन जांच ने यह साफ कर दिया कि यह सामान्य गुमशुदगी नहीं थी। यह धीरे-धीरे पनपी साजिश थी, जो विश्वास, रिश्तों और परिवार की बुनियाद को अंदर से तोड़ चुकी थी। फिलहाल पुलिस नहर में अनिल की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 11:23 IST
कातिल पत्नी का कबूलनामा: प्रेमी लाया था नींद की गोलियां, बाइक पर 15 किमी ले गए, जिंदा नहर में फेंका पति #CityStates #Meerut #MeerutMurderCase #RohataPolice #IllegalAffairKilling #HusbandMurder #CanalSearchOperation #मेरठहत्या #रोहटाथाना #काजलअनिलहत्याकांड #अवैधसंबंधहत्या #गंगनहरमेंशवतलाश #SubahSamachar
