Delhi: घरेलू हिंसा में चाकूबाजी, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर; बाथरूम में लहूलुहान हालत में पड़े थे दोनों
किशनगढ़ के मुनिरका इलाके में घरेलू हिंसा के दौरान हुई मारपीट में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के गर्दन के पास चाकू के घाव थे। मकान मालिक की बेटी की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाथरूम में पड़े घायल दंपती को पास के अस्पताल लेकर गई। डॉक्टरों ने मणिपुर निवासी थेम्पी खोंगसाई नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया। उसके पति थंगजाम विनय मेइतेई की हालत गंभीर है। आशंका है कि घरेलू हिंसा के दौरान पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी का प्रयास किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मूलत: मणिपुर के बिष्णुपुर का रहने वाला थंगजाम विनय मेइतेई अपनी पत्नी थेम्पी खोंगसाई के साथ मुनिरका गांव में रहता था। मुनिरका गांव में बाबा बेकरी के पास वह किराने की दुकान चलाता है जबकि उनकी पत्नी ब्यूटीशियन थी। दोनों तीन साल से किराए के मकान पर रहते थे। जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि रविवार रात किशनगढ़ थाना पुलिस को पति पत्नी के बीच झगड़ा होने की जानकारी मिली। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। कमरे में कोई नहीं मिला जबकि बाथरूम का दरवाजा भी अंदर से बंद था, जिसे पुलिस ने खोला। बाथरूम में लहूलुहान हालत में पति-पत्नी अचेत अवस्था में पड़े थे। दोनों की गर्दन से खून निकल रहा था। पास चाकू पड़ा था। पुलिस ने मौके पर छानबीन के दौरान क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया। जिसने घटनास्थल से कई साक्ष्य हासिल किए। दोनों में विवाद होने की जानकारी पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि रविवार को उनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। महिला ने अपने पिता को फोन करके पति के मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही। उसके पिता ने मकान मालकिन को फोन किया जिसके बाद मकान मालकिन की बेटी ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर झगड़े की जानकारी दी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घायल पति के बयान के बाद ही झगड़े के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 03:39 IST
Delhi: घरेलू हिंसा में चाकूबाजी, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर; बाथरूम में लहूलुहान हालत में पड़े थे दोनों #CityStates #DelhiNcr #DelhiLatestNewsInHindi #DelhiNewsToday #DelhiCrime #DelhiPolice #SubahSamachar