Delhi News: पारिवारिक विवाद में पत्नी और बेटे को मारी गोली, गंभीर
-उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर स्थित मूंगा नगर की वारदात, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार-चार माह से पति से अलग मायके में रह रही थी महिला अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर स्थित मूंगा नगर इलाके में शनिवार दोपहर पारिवारिक विवाद में शख्स ने पत्नी को गोली मार दी। मां को बचाने आए बेटे पर भी आरोपी ने गोली चला दी और मौके से भाग गया। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने आनन-फानन में रिजवाना परवीन (40) और बेटे अरबाज (17) को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। रिजवाना के सीने में गोली लगने से हालत गंभीर है। जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी अब्दुल करीम की तलाश शुरू कर दी गई। उसकी तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक रिजवाना अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी इलाके में रहती हैं। इनके पति अब्दुल करीम का अपना काम है। पारिवारिक विवाद के कारण अक्सर इनके बीच झगड़ा होता रहता था। करीब चार माह पूर्व रिजवाना पति को छोड़कर अपने बेटे अरबाज को लेकर मंगा नगर, गली नंबर-1, दयालपुर मायके में आ गईं। पिता अल्लाह नूर मलिक, भाई इरफान व अन्यों के साथ रह रही थीं। आरोप है कि शनिवार दोपहर अब्दुल करीम पत्नी से बातचीत करने पहुंचा। ग्राउंड फ्लोर पर दोनों बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने अचानक पिस्टल निकाली और पत्नी के सीने में गोली मार दी।इस बीच उसका बेटा अरबाज पहुंच गया। आरोपी ने बेटे पर भी रहम नहीं किया और उस पर गोली चला दी। गोली अरबाज के हाथ में लगी। पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी अब्दुल करीम की तलाश कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:57 IST
Delhi News: पारिवारिक विवाद में पत्नी और बेटे को मारी गोली, गंभीर #WifeAndSonShotInFamilyDispute #Critical #SubahSamachar