UP: पति को रस्सी से बांधा... प्रेमी को बुलाकर काट डाला गला; अफेयर को लेकर दंपती में होता था अक्सर विवाद
गोरखपुर के उरुवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार दोपहर दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति का गला धारदार हथियार से रेत दिया। गंभीर हालत में उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज कर लिया। आरोपी महिला व उसके प्रेमी अंकित चौरसिया को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक की शादी तीन वर्ष पहले गगहा इलाके के एक गांव में हुई थी। परिजनों का आरोप है कि महिला का गोला बाजार इलाके के डीहवा निवासी अंकित चौरसिया से प्रेम संबंध है। इसी बात को लेकर दंपती के बीच अक्सर विवाद होता था। रविवार अपराह्न तीन बजे युवक के पिता गांव में कहीं गए थे। मां सत्संग में चली गई थीं। इसी दौरान महिला ने अपने प्रेमी को घर में बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर पहले युवक को रस्सी से बांधा और फिर धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:34 IST
UP: पति को रस्सी से बांधा... प्रेमी को बुलाकर काट डाला गला; अफेयर को लेकर दंपती में होता था अक्सर विवाद #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurPolice #WifeKillsHusband #SubahSamachar
