फिर रिश्तों का कत्ल: प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या, हाथ बांध पेट पर वार, डाला तेजाब, पत्नी पकड़ी

अलीगढ़ के छर्रा अंतर्गत गांव धनसारी निवासी यूसुफ की हत्या उसकी पत्नी तबस्सुम ने ही प्रेमी दानिश से मिलकर कराई थी। इसका खुलासा पत्नी को हिरासत में लेकर की गई पुलिस की पूछताछ में हुआ है। पुलिस प्रेमी और उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। गत 29 जुलाई से लापता यूसुफ (28) का शव 2 अगस्त को कासगंज के गांव नगला छत्ता में एक बंद पड़े ईंट भट्ठे में मिला था। एसपी देहात अमृत जैन ने 3 अगस्त को बताया कि पुलिस ने पिता भूरे खां की तहरीर पर तबस्सुम, प्रेमी दानिश व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। काॅल डिटेल में पत्नी और प्रेमी के बीच लंबे-लंबे समय तक बातचीत के साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद यूसुफ की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में पत्नी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती थी, पति इस का विरोध करता था। घटना वाले दिन उसने पति के घर से निकलने की सूचना अपने दानिश को दी थी। एसपी देहात ने बताया कि नामजद प्रेमी के पकड़े जाने के बाद उसके अन्य साथियों के नामों का खुलासा हो सकेगा। उधर, कासगंज में पोस्टमार्टम के बाद 3 अगस्त की शाम करीब पांच बजे यूसुफ का शव गांव पहुंचा। परिजनों व ग्रामीणों ने घटना का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छर्रा-कासगंज मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से हटा दिया, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। धनसारी निवासी यूसुफ 29 जुलाई से लापता थे, जिनका शव शनिवार की दोपहर कासगंज जनपद के बिलराम चौकी के गांव नगला छत्ता में एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर पड़ा मिला था।-अमृत जैन, एसपी देहात।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फिर रिश्तों का कत्ल: प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या, हाथ बांध पेट पर वार, डाला तेजाब, पत्नी पकड़ी #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #WifeLover #WifeHusband #DhansariAligarh #ChharraAligarh #AligarhNews #AligarhCrimeNews #AligarhLatestNews #LoverMurderedHusband #SubahSamachar